मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet Expansion) से जिन 12 मंत्रियों की छुट्टी हुई उनमें आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) भी शामिल हैं. बाबुल ने एक फेसबुक पोस्ट के ज़रिए अपना दर्द भी जाहिर कर दिया. हालांकि बाद में उन्होंने उस पोस्ट को संशोधित भी किया. दरअसल बाबुल ने लिखा था कि -'जब धुआं उठता है तो कहीं न कहीं आग जरूर होती है, मैं खुद आप सबको बताना चाहता हूं कि मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मुझसे ऐसा करने के लिए कहा गया और मैंने कर दिया.इसके साथ ही सुप्रियो ने बंगाल से मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए साथियों को बधाई भी दी.
लेकिन बाद में सुप्रियो ने पोस्ट को एडिट कर लिखा कि- हां मैंने इस्तीफा दे दिया है. मैंने पहले लिखा था कि मुझसे इस्तीफा देने को कहा गया, ऐसा कहना ठीक नहीं है. दरअसल मोदी सरकार के मंत्रिमंडल से विस्तार से पहले 12 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया और इसे लेकर कहा जा रहा है कि उनमें से कई के काम को लेकर पीएम मोदी खुश नहीं थे