बंगाल में कमल खिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही बीजेपी ने अपने सांसदों तक को विधान सभा चुनाव में उतार दिया है. रविवार को बीजेपी ने राज्य के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जिसमें 63 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. ख़ास बात ये है कि इस लिस्ट में पार्टी ने सांसद लॉकेट चटर्जी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी टिकट दिया है. इसके अलावा लोकसभा सांसद निशीथ प्रामाणिक और राज्य सभा सांसद स्वपन दासगुप्ता भी विधायक बनने के लिए किस्मत आजमाएंगे. पार्टी की इस लिस्ट में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले राजीव बनर्जी को डोमजूर सीट से और मशहूर अर्थशास्त्री अशोक लहरी अलीपुरद्वार से टिकट दिया गया है. लिस्ट के मुताबिक स्वपन दास गुप्ता तारकेश्वर विधानसभा सीट से, सांसद निशीथ प्रमाणिक दिनहाटा से और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज विधानसभा से ताल ठोकेंगे.