पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia ) घुटने की चोट के चलते वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) से बाहर हो गए हैं. बजरंग पूनिया को टोक्यो ओलंपिक से पहले चोट लगी थी और इससे उबरने के लिए डॉक्टरों ने उन्हें छह हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है. रूस में अली अलियेव टूर्नामेंट में खेलते हुए बजरंग पूनिया चोटिल हुए थे और वो लड़खड़ाते हुए इस मैच से हट गए थे.
यह भी पढ़ें । PAK vs AFG: काबुल में तालिबान राज, अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच ODI सीरीज टली
बता दें कि वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन नॉर्वे में दो से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस फैसले के बाद बजरंग ने कहा कि इस ईयर कैलेंडर में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप ही एकमात्र बड़ी प्रतियोगिता है और मैं इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट नहीं कर पाउंगा. बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था.