कलर्स चैनल का मशहूर शो 'बालिका वधू' (Balika Vadhu 2) दूसरे सीजन के साथ जल्द ही टीवी पर दस्तक देगा. हाल ही में शो का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें आनंदी का जन्म दिखाया गया है. यही आनंदी आगे चलकर बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ आवाज उठाएगी और उसे खत्म करेगी.
मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज करते हुए लिखा- 'बाल विवाह की इस कुप्रथा का अभिशाप अपनी मां की कोख में ही झेलना पड़ा नन्ही सी आनंदी को. इसी कुप्रथा को मिटाने लौट आई है एक नई आनंदी.'
वहीं अगर ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें दिखाया गया है कि परिवार के लोग बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसे बेटी पैदा होने की खबर मिलती है तो सब झूम उठते हैं. लेकिन वहीं मौजूद दूसरे परिवार के लोग इसलिए खुशियां मनाने लगते हैं क्योंकि उनके घर की बहू पैदा हुई है.'
ये शो 9 अगस्त से शुरू हो रहा है. शो को रोजाना सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़े: BB14 विनर Rubina Dilaik जल्द ही बॉलीवुड में करेंगीं एंट्री, इस फिल्म में निभाएंगी लीड रोल