ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League) में मैच के दौरान अपना आपा खोने (Arrogant behaviour) वाले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर 3 मैच का बैन लगा है. शाकिब बांग्लादेश में खेली जा रही इस टी-20 लीग के अगले 3 मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. दरअसल, शाकिब शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान अंपायर से भिड़ पड़े थे और वह स्टंप्स पर भी लात मारते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, शाकिब ने मैच के बाद अपने इस बर्ताव के लिए फैन्स से माफी मांगी थी.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शाकिब मुशफीकुर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील करते हैं और अंपायर के नॉटआउट देने पर वह पहले स्टंप पर लात मारते हैं और फिर अंपायर से भिड़ पड़ते हैं. शाकिब का यह बर्ताव देखकर उनके टीम के साथी खिलाड़ी भी काफी हैरान नजर आए. शाकिब ने मैच के छठे ओवर के दौरान भी आपा खोया था और अंपायर द्वारा कवर बुलाने पर तीनों स्टंप्स को ही उखाड़ दिया था.