Basavaraj Bommai कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री के तौर पर आज सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में उनका नाम तय किया गया था. बसवराज बोम्मई बीएस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) की जगह राज्य की बागडोर संभालेंगे जिन्होंने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री बोम्मई के साथ-साथ कर्नाटक में तीन उप मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक राज्य में तीन नए उप मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे और जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें हैं आर अशोक जोकि वोक्कालिंगा समुदाय से आते हैं. गोविंद करजोल जो एससी समुदाय से हैं और श्रीरामालु जो एसटी समुदाय से हैं.
वहीं बेंगलुरु में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बसवराज बोम्मई की पत्नी चेनम्मा बसवराज ने कहा कि उनके कठिन परिश्रम का यह परिणाम है और वह उनसे सबके फायदे के लिए काम करने को कहेंगी.