Basavaraj Bommai ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister of Karnataka) के तौर पर शपथ ले ली है. राज्य के गवर्नर थावर चंद गहलोत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद उन्होंने पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के पैर छुए और उनसे आशीर्वाद लिया. बोम्मई ने कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. वो अब तक राज्य में बतौर गृह मंत्री कार्यभार संभाल रहे थे. बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते हैं और इनके पिता एसआर बोम्मई भी 1988 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं.
BS Yediyurappa Resigns: आलाकमान के दबाव के आगे झुके येदियुरप्पा, राजभवन जाकर सौंपा इस्तीफा
पदभार संभालने के बाद बोम्मई कैबिनेट के अन्य साथियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बीएस येदियुरप्पा के करीबी माने जाने वाले बोम्मई को सीएम बनाकर बीजेपी ने पूर्व सीएम और लिंगायत समुदाय दोनों को ही साधने का प्रयास किया है. येदियुरप्पा ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था.