Bommai New Karnataka CM: बीजेपी आलाकमान ने बसवराज एस बोम्मई (Basavraj Bommai) को कर्नाटक की कमान सौंपी है. मंगलवार शाम को बीजेपी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम का ऐलान हुआ. येदियुरप्पा (Yediyurappa) की ही तरह बोम्मई भी लिंगायत समाज से हैं. 61 साल के इंजीनियर बोम्मई, येदियुरप्पा सरकार में गृह मंत्री थे. इसके अलावा वो कानून मंत्रालय समेत कई और अहम मंत्रालय भी संभाल चुके हैं.
बसवराज बोम्मई मशहूर राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता जनता दल नेता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. सीनियर बोम्मई गुजराल सरकार में ह्यूमन रिसोर्स मंत्री भी थे.
आपको बता दें कि 78 साल के येदियुरप्पा ने भारी मन से सोमवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. सोमवार को ही उन्होंने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे किए थे. इसके बाद लिंगायत धर्म गुरुओं ने नाराजगी भी जताई थी और कहा था कि भाजपा को इसका खामियाजा चुनावों में भुगतना पड़ेगा, पर अब देखना होगा कि लिंगायत समाज बोम्मई को सीएम बनाए जाने को कैसे देखता है.