BCCI ने रविवार को IPL के 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. IPL के दूसरे चरण का आगाज UAE में 19 सितंबर से होगा जबकि 15 अक्टूबर को फाइनल (Final) मुकाबला होगा.
पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. IPL के बाकी बचे 31 मुकाबले 27 दिन में खेले जाएंगे.जानकारी के मुताबिक 13 मैच दुबई में करवाए जाएंगे, दस मैच शारजाह में आयोजित होंगे जबकि 8 आबू धाबी में होंगे. लीग का आखिरी मैच 8 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. पहली क्वलीफायर भिडंत 10 अक्टूबर को दुबई में होगी जबकि दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को शारजाह में होगा. आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मैच दुबई में 15 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. मालूम हो कि कोरोना के चलते IPL टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा था.