देश में बेकाबू होते कोरोना (Corona) संकट के बीच BCCI ने सभी ऐज ग्रुप टूर्नामेंट्स को मई तक स्थगित कर दिया है. क्रिकेट बोर्ड ने एहतियातन ये फैसला लिया, इस बाबत BCCI सचिव जय शाह (Jai Sah) ने सभी स्टेट एसोसिएशंस को चिट्ठी लिखी है.
जय शाह ने लिखा कि IPL के अगले सीजन के बाद ही हालातों की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही डोमेस्टिक टूर्नामेंट के आयोजन पर विचार किया जाएगा.