भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna) के लिए भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के नाम भेजने का फैसला किया है. वहीं, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किए जाएंगे. ANI के मुताबिक
बीसीसीआई के सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा हमने बहुत लंबी चर्जा करने के बाद रविचंद्रन अश्विन और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का नाम खेल रत्न अवॉर्ड के लिए भेजने का निर्णय लिया। हमने धवन का नाम दोबारा शामिल किया है उनके अलावा केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के नाम की सिफारिश अर्जुन अवॉर्ड के लिए की है
बता दें कि खेल मंत्रालय ने कुछ दिन पहले राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया था. इससे पहले नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 21 जून थी.