IPL की दो नई टीमों के लिए आवेदन करने वाले लोगों को BCCI की तरफ से थोड़ी और राहत दी गई है.
BCCI ने नई टीमों के लिए आवेदन करने की तारीख को 20 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. पहले 10 अक्टूबर लास्ट डेट थी.
BCCI के मुताबिक IPL टीम खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों को 10 लाख रुपये के ड्रॉफ्ट के साथ जरूरी कागजात जमा कराने होंगे और 10 लाख की ये रकम नॉन-रिफंडेबल होगी.
न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो अगले IPL में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद हो सकतीं हैं. यूपी इसलिए क्योंकि BCCI आईपीएल में बड़ी ऑडियंस तक पहुंचना चाहता है. वहीं, गुजरात की टीम को लाने के पीछे BCCI के सचिव जय शाह बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें| T20 World Cup के लिए Team India को मिली नई जर्सी, आप भी देखें