BCCI on Mohammed Shami Trolling: पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का अपना पहला ही मैच 10 विकेट से गंवाने के बाद टीम इंडिया (India Vs Pakistan) ट्रोल्स के निशाने पर आ गई, लेकिन मोहम्मद शमी को धर्म के आधार पर बेशर्म ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा. इसकी हर तरफ सख्त आलोचना हुई. खेल से जुड़े कई दिग्गजों से लेकर नेताओं तक ने नफरती ट्रोल्स को करारा जवाब दिया और शमी के साथ खड़े दिखे. लेकिन हर किसी को इसपर BCCI के आधिकारिक बयान या प्रतिक्रिया का इंतजार था.
दो दिन की चुप्पी के बाद BCCI ने इसपर मुंह खोला, पर जितना बोला उसने भारतीय फैंस को मायूस किया. मंगलवार शाम को शमी और विराट की एक फोटो ट्वीट करते हुए BCCI ने लिखा-
गर्व
मजबूती
ऊपर और आगे की ओर.
संडे को मैच हारने के बाद से ही देश के लिए 350 विकेट झटकने वाले, भारत को गौरव के कई यादगार क्षण दिलाने वाले मोहम्मद शमी को धर्म की आड़ में निशाना बनाते हुए नफरतियों ने जाने क्या-क्या नहीं कह डाला. उन्हें पाकिस्तान भी भेजते रहे. लेकिन BCCI ने दो दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जब बोला तो वो नाकाफी मालूम पड़ा.
इस ट्वीट के बाद लोगों ने सवाल किया कि भारतीय टीम के एक सीनियर प्लेयर को लोग दो दिन से धर्म के नाम पर गालियां दे रहे हैं, और BCCI खुलकर ऐसे लोगों की आलोचना तक भी नहीं कर पा रहा. लोगों ने पूछा कि आखिर गलत को गलत कहने में किस बात का परहेज है.
कमाल तो ये रहा कि ट्रोलिंग के बाद फर्जी ट्रोलिंग के नाम पर भी रायता फैलाया गया.