यूएई और ओमान की धरती पर खेले गए टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम सुपर 12 स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी. विराट कोहली की अगुवाई में टीम टूर्नामेंट में औंधे मुंह गिरी और पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हारकर फैन्स को कभी ना भूल पाना वाला दर्द दिया. टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन पर बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने पहली बार अपना गुस्सा जाहिर किया है.
गांगुली ने खेल पत्रकार बोरिया मजुमदार के शो 'बैकस्टेज विद बोरिया' में बात करते हुए कहा कि यह भारतीय टीम का पिछले चार से पांच सालों में सबसे खराब प्रदर्शन रहा.पूर्व कप्तान ने फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप के प्रदर्शन की तुलना 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 विश्व कप से की और कहा कि उन दो टूर्नामेंट में हमने इसके मुकाबले लाख गुना अच्छी क्रिकेट खेली थी.