विराट कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच इन दिनों खींचतान चल रही है. साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली के बयान को झूठा साबित कर दिया था. हालांकि इन सबके बावजूद गांगुली ने विराट के एटीट्यूड की जमकर तारीफ की है.
BWF World Championship: किदांबी श्रीकांत ने रचा इतिहास, लक्ष्य सेन को हराकर फाइनल में बनाई जगह
गुरुग्राम में हुए एक इवेंट के दौरान जब पूर्व भारतीय कप्तान से पूछा गया कि उनको किस खिलाड़ी का एटीट्यूड सबसे ज्यादा पसंद आता है, तो गांगुली ने बिना किसी झिझक के विराट कोहली का नाम लिया. हालांकि गांगुली ने यह भी कहा था कि भारत के टेस्ट कप्तान झगड़ा बहुत करते हैं और उनका यह अंदाज बीसीसीआई प्रेसिडेंट को पसंद नहीं है.
गौरतलब है कि कोहली से वनडे कप्तानी लिए जाने के बाद गांगुली ने बयान जारी करते हुए कहा था कि विराट से उन्होंने टी-20 कप्तानी छोड़ने को मना किया था, लेकिन वह उस समय माने नहीं थे. हालांकि, कोहली ने साफतौर पर इनकार किया था कि उनकी इस मसले पर बीसीसीआई अध्यक्ष से कोई भी बातचीत नहीं हुई थी.