BCCI, कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री से खासा नाखुश है. टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, टीम ने चौथे टेस्ट से पहले BCCI की अनुमति के बिना एक बुक लॉन्च कार्यक्रम में हिस्सा लिया. माना जा रहा है कि इसके बाद ही टीम इंडिया के खेमे में कोरोना वायरस की एंट्री हुई. कोच शास्त्री के कोरोना पॉजीटिव आने के एक दिन बाद ही बोलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर भी पॉजीटिव आए. इसके अलावा टीम फिजियो नितिन पटेल अभी आइसोलेशन में हैं. बताया जा रहा है कि पूरा हॉल लोगों की भीड़ से भरा था.
फिलहाल, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगटिव आई है. अहम ये है कि बिना कोचिंग स्टाफ के टीम ने चौथे टेस्ट में जीत दर्ज की. बहरहाल, बोर्ड इस मामले पर सख्त नज़र आ रहा है, इसकी जांच के लिए शास्त्री और कोहली से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बुक लॉन्चिंग इवेंट की कईं तस्वीरें भी बीसीसीआई अधिकारियों के साथ साझा की गई हैं.
ये भी देखें: WTC Points Table: पाकिस्तान को पछाड़ नंबर एक पर पहुंचा भारत, इंग्लैंड को भारी नुकसान