Ind Vs Pak: ICC T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है, इस दौरान क्रिकेट फैंस जिस मैच का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं वो 24 अक्टूबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान मुकाबला है. जहां दोनों ही टीमें साल 2016 के बाद पहली बार टी20 मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद (Tanveer Ahmed) ने बड़ा दावा किया है. तनवीर ने कहा कि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को लेकर काफी दबाव में हैं और इसी कारण विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है. तनवीर ने आगे कहा कि टीम इंडिया पर दबाव बहुत ज्यादा है, इसलिए महेंद्र सिंह धोनी को टीम में मेंटर के तौर पर शामिल किया है.
एक टीवी प्रोग्राम में तनवीर अहमद ने कहा कि कागज पर देखा जाए तो भारत की टीम काफी मजबूत है. दुनियाभर में उन्होंने जैसा क्रिकेट खेला है वह काफी शानदार है, लेकिन अगर हालिया परफॉर्मेंस देखें तो इसबार उनपर प्रेशर ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अगर IPL को देखें तो भी भारत की टीम के खिलाड़ी टॉप-10 में प्रदर्शन करने वालों में नहीं थे. उनके स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, इसलिए निश्चित रूप से उनके ऊपर दबाव होगा.