अक्षय कुमार (Akshay kumar) की मच अवेटिड फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) का नया गाना 'तुम आओगे' (Tum Aaogey) रिलीज हो गया है. इमोश्नल कर देने वाला ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. गाना देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना फिल्म के क्लाइमेक्स में आएगा. इस गाने को अरमान मलिक ने अपनी आवाज दी है. गाने को कंपोज किया है अमाल मलिक ( Amaal Mallik) ने, जबकि इसके बोल लिखे हैं रश्मी विराग ने.
फिल्म के ट्रेलर और इसके हालिया रिलीज हुए दो गाने "सखियां 2.0", और "मरजावां" लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. बता दें फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इतने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड है.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के महीने भर बाद शूटिंग पर लौटीं शिल्पा, Editoji पर देखें वीडियो