चेन्नई के चेपॉक मेदान में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फॉक्स की विकेट कीपिंग देखकर फैंस को धोनी की याद आ गई. बेन फॉक्स ने तीसरे दिन रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया. रोहित शर्मा पोप की गेंद पर चकमा खा गए और क्रीज से बाहर निकल गए. फॉक्स ने बिना समय गंवाए पलक झपकते ही गिल्लियां उड़ा दी. वहीं ऋषभ पंत स्पिनर जैक लीच की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में गेंद मिस कर गए और स्टंप आउट हो गए. इससे पहले दूसरे दिन के खेल में फॉक्स ने अक्षर पटेल को भी स्टंप आउट किया था.