Ben Stokes: भारत के हाथों लॉर्ड्स में करारी हार के बाद इंग्लिश खेमे (English Cricket Team) में खलबली मची है. कोच क्रिस सिल्वरवुड परेशान हैं कि दोनों टेस्ट मैच में सिवाय कप्तान जो रूट के उनका कोई बल्लेबाज नहीं चला है. लॉर्ड्स की दूसरी पारी में तो पूरी इंग्लिश टीम को भारतीय गेंदबाजों नें सिर्फ 120 रन पर समेट दिया था.
अब चर्चा है कि पारिवारिक समस्या और मेंटल हेल्थ का हवाला देकर अनिश्चितकालीन ब्रेक पर गए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को वापस टीम में बुलाया जा सकता है. खबर है कि कोच सिल्वरवुड ने स्टोक्स से बात भी की है. हालांकि कोच क्रिस सिल्ववुड ने कहा है कि ये पूरी तरह से स्टोक्स का फैसला होगा, उनपर किसी तरह का दवाब नहीं होगा. बता दें कि सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा.