कोलकाता के राजभवन में सोमवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) सरकार के मंत्रिमंडल ने शपथ (Oath taking cermonry) ली, जिसमें कुल 43 मंत्री शामिल थे . गवर्न जगदीप धनखड़ ने टीएमसी के 43 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. ममता के मंत्रिमंडल में पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा समेत कई नए चेहरों को मौका मिला है. जानकारी के मुताबिक ममता की टीम में 25 पुराने और 18 नए चेहरे शामिल हैं, जिनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं. ममता की कैबिनेट में सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास, सुजीत बोस, चंद्रिमा भट्टाचार्य और शशि पांजा मंत्री ने मंत्री के तौर पर वापसी की है. इसके अलावा मानस भुइयां को भी कैबिनेट टीम में जगह मिली. बता दें इससे पहले एक सादा कार्यक्रम में खुद सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को शपथ ली थी.