बुधवार को पश्चिम बंगाल के फेमस एक्टर यश दासगुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली. खास बात यह है कि यश बंगाली सिनेमा की मशहूर अदाकारा और TMC सांसद नुसरत जहां के करीबी दोस्त हैं और दोनों की यह नजदीकियां चर्चा में है. पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और अन्य नेताओं की मौजूदगी में यश ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. यश के साथ कुछ और अभिनेताओं ने भी भाजपा का दामन थामा. बता दें यश दासगुप्ता ने 2016 में टॉलीवुड से अपने करियर की शुरुआत की थी. टॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने बंदिनी, अदालत और ना आना इस देश लाडो जैसे सीरियल्स में भी काम किया था.