बंगाल विधानसभा (bengal assembly election) चुनावों में भले ही बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी हो लेकिन उसके प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (dilip ghosh) खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. बकौल दिलीप घोष वे चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि पार्टी का काम संभालेंगे और पूरे राज्य में उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे. BJP अब नदिया सीट से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय (mukul roy) को टिकट दे सकती है. बता दें कि बीजेपी ने अब तक घोषित अपने 122 उम्मीदवारों में से 22 दलबदलुओं को टिकट (party ticket) दिए हैं.