केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए CAA को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि मतुआ (Matua) और नामशूद्र जैसे समुदायों को नागरिकता दी जाएगी. घुसपैठ के मुद्दे पर शाह ने कहा 'घुसपैठ करने वाले हमारे युवाओं की नौकरियां और गरीबों का खाना ले जाते है.
नादिया जिले के तेहट्टा में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा 'राहुल बाबा टूरिस्ट पॉलिटिसियन हैं, वे बीजेपी के डीएनए के बारे में पूछते हैं. मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि. D से डेवलपमेंट, N से नेशनलिज्म और A से आत्मनिर्भर भारत.'