देश में जारी कोरोना संकट के बीच सोमवार को बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग हो रही है. बीते कुछ दिनों से बंगाल में भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज होने से लोग डरे हुए हैं. ऐसे में पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी दोनों ने वोटरों से सावधानी बरतते हुए वोटिंग करने की अपील की है. पीएम ने सोमवार को ट्वीट कर अपील की है कि लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करें. वहीं ममता बनर्जी ने रविवार को कहा था कि कोविड के बारे में चिंता न करें, मैं आपकी पहरेदार हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड मरीजों को वोट देना चाहिए और दावा किया कि इस बारे में उन्होंने मुख्य सचिव से पूरी व्यवस्था करने को कहा है.