बंगाल में बदले की राजनीति हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही है. अब बुधवार को हुगली में हुई बीजेपी की रैली में लगे विवादित नारों को लेकर पुलिस ने पार्टी के 3 कार्कर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. ये रैली शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में हुई थी. रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और देश के गद्दारों को...गोली मारो .....को जैसी नारेबाजी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इससे पहले मंगलवार को TMC की रैली में भी 'बंगाल के गद्दारों को, गोली मारो .... को' नारा लगा था. इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि BJP और TMC एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.