बंगाल का चुनाव (Bengal Elections 2021) हर बीतते दिन के साथ राजनीतिक रूप से आक्रामक और दिलचस्प होता जा रहा है. बुधवार को TMC के सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने अमित शाह (Amit Shah) को घेरते हुए कहा कि वो प्रचार के दौरान हमेशा घुसपैठियों का जिक्र करते हैं. तो क्या BSF जोकि देश के गृहमंत्री के ही अधीन आती है वो ठीक से काम नहीं कर रही... और अगर ऐसा है तो अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp Nadda) ने भी तुष्टिकरण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब राम मंदिर (Ram Temple) की नींव रखी जा रही थी तब बंगाल सरकार ने राज्य में कई जगह कर्फ्यू लगा दिया था. प्रदेश की जनता को अब वोट के जरिए इस व्यवस्था को बदल देना चाहिए.