कोरोना संकट के बीच हुए चुनाव के फैसले का दिन है. महामारी की दूसरी लहर के बीच वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में बंगाल में ममता बनर्जी की अगुआई वाली टीएमसी सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है. इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि शाम तक ही स्थिति स्पष्ट होगी.