पश्चिम बंगाल में यूं तो अगले साल चुनाव है, लेकिन चुनावी पारा अभी से चढ़ गया है. कूच बिहार जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिलने पर राज्यपाल धनखड़ ने एक बार फिर ममता सरकार को घेरा है. हालांकि टीएमसी ने उस मौत से साफ अपना पल्ला झाड़ा है, पर धनखड़ ने बयान दिया है कि वो राज्य में सियासी हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे और चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए सबकुछ करेंगे.
तो वहीं सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल और भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि चुनाव से पहले राज्य में बाहरी गुंडों को लाया जा रहा है, और ये शर्मनाक है. ममता ने भाजपा को कहा कि- इतना भी नहीं गिरना चाहिए.