Bhupendra Patel ने सोमवार को गुजरात के नए सीएम (Gujarat new CM) के तौर पर शपथ ले ली. राजभवन में हुए औपचारिक समरोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत पार्टी के कई अन्य केंद्रीय नेता, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी की राज्य इकाई के तमाम बड़े नाम मौजूद रहे. दरअसल शनिवार को विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद इतवार को भूपेंद्र पटेल विधायक दल के नए नेता चुने गए.
गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी के ये दांव चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने वाले पाटीदार समाज को साधने का प्रयास हो सकता है. अब तक गद्दी संभाल रहे रुपाणी जैन समाज से आते थे जबकि भूपेंद्र पटेल पाटीदार हैं और कडवा पटेल समुदाय से आते हैं. हालांकि बीजेपी के सामने ये सवाल अभी भी है कि यदि पटेल समुदाय से ही किसी को चुना जाना था तो पहले से सिस्टम में काम कर रहे कई सीनियर नेताओं को दरकिनार कर भूपेंद्र पटेल को क्यों चुना गया.
ये भी पढ़ें: Yogi Govt Ad: अच्छा कवरअप है ... योगी सरकार के 'फेक विकास' वाले ऐड पर अखबार की सफाई के बाद बोले लोग