Gujarat CM: पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे. गुजरात के मजबूत पाटीदार समुदाय से आने वाले पटेल सोमवार 13 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के इस्तीफे के बाद रविवार को गांधीनगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया. भूपेंद्र पटेल के अलावा सीएम की रेस में मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल और डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी थे लेकिन मुहर भूपेंद्र पटेल के नाम पर ही लगी.
भूपेंद्र पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाते हैं. आनंदीबेन के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल ने उनकी ही सीट से चुनाव लड़ा था. माना जा रहा है कि रुपाणी का इस्तीफा अगले साल गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर हुआ है. गुजरात में पटेल समुदाय बेहद मजबूत है लिहाजा भूपेंद्र को सीएम बनाकर बीजेपी आलाकमान ने पटेल समुदाय को खुश करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें: Gujarat CM: कौन हैं गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल?, जानें