केरल चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के केरल से तअल्लुक रखने वाले राष्ट्रीय सत्र के नेता पीसी चाको ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा. खबरों के मुताबिक पीसी चाको केरल में पार्टी की गुटबाजी की वजह से नाराज चल रहे थे और उसी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ी है. बता दें कि पिछले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद उन्होंने दिल्ली प्रभारी के पद भी छोड़ दिया था.