साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं. विराट ने उन तमाम सवालों के जवाब दिए, जिनको लेकर भारतीय क्रिकेट में इन दिनों बहस छिड़ी हुई थी. वनडे की कप्तानी छीने जाने को लेकर विराट ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई या फिर सिलेक्टर्स ने इसको लेकर उनसे कोई बात नहीं की थी. भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा कि उनको डेढ़ घंटे पहले सिलेक्टर्स की तरफ से कॉल आया, जहां टेस्ट टीम को लेकर बातचीत की गई. विराट के अनुसार उनको आखिर में जानकारी दी गई कि वह वनडे टीम के अब कप्तान नहीं होंंगे.
विराट कोहली-रोहित शर्मा विवाद पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की दो टूक- खेल से बड़ा कोई भी नहीं
कोहली ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे. विराट ने कहा कि उनको भारत के लिए खेलने से कोई भी नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि वह साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उत्साहित हैं और अपना बेस्ट देना चाहते हैं.
वनडे कप्तानी गंवाने के बाद रोहित के साथ लेकर चल रही अनबन की अफवाहों पर को भी विराट ने साफतौर पर खारिज किया. उन्होंने कहा कि रोहित और उनके बीच सबकुछ ठीक है और यह बात वह पिछले ढाई साल से बताते आ रहे हैं.