ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने ग्रोइन में दर्द होने की शिकायत की. BCCI ने जानकारी दी कि मेडिकल टीम नवदीप सैनी की जांच कर रही है. पहले दिन नवदीप सैनी 7.5 ओवर ही फेंक सके. भारत की पेस बैटरी की कमान संभालने वाले ज्यादातर गेंदबाज चोटिल हैं और सैनी की चोट आखिरी टेस्ट में बड़ा खतरा साबित हो सकती है.