बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक एमएलसी और एक मंत्री बनाने के लिए दबाव डालेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एससी-एसटी को न्यायपालिका और निजी क्षेत्र में भी आरक्षण मिलना चाहिए. इसके साथ ही मांझी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी जदयू के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरेगी.