टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच में चोटिल हुए टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पांड्या अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक हार्दिक पांड्या पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं. उनके साथ कोई दिक्कत नहीं हैं. एहतियात के तौर पर हार्दिक का सिटी स्कैन कराया गया था. टीम मैनजमेंट उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. टीम इंडिया को अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलना है, ऐसे में पांड्या का फिट होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है.
बता दें कि 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान पंड्या अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे. जिसके बाद वह फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतर पाए थे.