बॉलीवुड की 'पंगा' गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. एक्ट्रेस पर सोशल मीडिया पर 'नफरत फैलाने' का आरोप लगाया गया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने एक वीडियो ट्वीट कर बताया, कि एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ FIR दर्ज हुई है हम इस केस को आगे लेकर जाएंगे और कंगना को सजा भी दिलाएंगे.
बता दें कि सोमवार को मंगलवार दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने कंगना के खिलाफ क्रिमिनल शिकायत दर्ज कराई थी. ये सारा मामला कंगना रनौत की एक पोस्ट से जुड़ा है जिसमें एक्ट्रेस ने किसानों को लेकर टिप्पणी की थी.
इससे पहले मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बयान में कहा था कि, 'कंगना का स्टेटमेंट उनकी चीप मेंटेलिटी को दर्शाता है. वह नफरत की फैक्टरी बन चुकी हैं. हम इंस्टाग्राम पर ऐसे नफरत भरे पोस्ट करने के लिए सरकार से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कंगना की सिक्यॉरिटी और पद्म श्री को तुरंत वापस लिया जाने की मांग करते हुए कहा था कि, उनको या तो जेल भेजा जाए या मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाए.'
ये भी देखें: Kartik Aaryan की फैन ने सीने पर बनवाया उनके लिए टैटू, एक्टर को मिला शानदार बर्थडे गिफ्ट