पॉप्युलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) इस समय OTT पर लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है. जल्द ही 'बिग बॉस' का सीजन 15 TV पर शुरू होने वाला है. इस बीच हाल ही में शो का प्रोमो (Bigg Boss 15 Promo) रिलीज किया गया. प्रोमों में सलमान खान (Salman Khan) नजर आ रहे हैं, साथ ही रेखा (Rekha) की आवाज भी सुनाई दे रही है. जिसे देख कर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
प्रोमो में सलमान खान किसी जंगल में नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में रेखा की आवाज आती है, ये क्या जगह है दोस्तों? फिर सलमान खान कहते हैं कि यही मेरा सवाल है. 'बिग बॉस 15' के प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ये क्या हो रहा है? बिग बॉस 15 जल्द आ रहा है.' शो का प्रोमो को देखकर लग रहा है कि इस बार का शो का थीम जंगल पर बेस्ड हो सकता है.
खबरों के मुताबिक 'बिग बॉस ओटीटी' साढ़े चार हफ्तों में खत्म होने वाला है और उसके खत्म होने तक 'बिग बॉस' के घर में जो भी कंटेस्टेंट्स बचेंगे, उन्हें रेखा 'बिग बॉस 15' के होस्ट सलमान खान से इंट्रोड्यूस करवाएंगी.
ये भी पढ़ें : Ganpath Teaser: अगले साल थिएटर में दस्तक देगी टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत', एक्टर ने शेयर किया टीजर