बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की जोड़ी फिर एक बार अपनी अगली फिल्म ‘गणपत’ (Ganpath) में साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में टाइगर ने फिल्म का एक टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही एक्टर ने बताया कि उनकी फिल्म 'गणपत' अगले साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी.
फिल्म में टाइगर हमें एक टपोरी भाई के अंदाज में नजर आने वाले हैं. टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत टाइगर के डायलॉग से होती हैं. इस पूरे वीडियो में जो बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहा है, वो बहुत ही ज्यादा दमदार लग रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने लिखा, 'उसकी हटेगी तो सबकी फटेगी, आरेला है 'गणपत', तैयार रहना! सिनेमाघरों में 23 दिसंबर, 2022 को.'
वहीं फिल्म 'गणपत' में कृति एक्शन करती नजर आएंगी. फिल्म में कृति के रोल का नाम जस्सी है. हाल ही में फिल्म से कृति का लुक शेयर किया गया था, जिसमें वो बोल्ड लुक में बाइक पर दिखाई दी थीं.
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर Sushant Singh Rajput को याद कर भावुक हुईं बहन श्वेता, शेयर की बचपन की तस्वीर