Bigg Boss 15 PROMO: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो में इस हफ्ते एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) नजर आने वाली हैं. हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें दोनों सितारे स्टेज पर जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस मस्ती के दौरान ही दोनों सितारों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखेगी.
शो पर रानी मुखर्जी अपनी फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli-2) के प्रमोशन के लिए पहुंची. उनके साथ फिल्म के लीड स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और श्रावरी वाघ भी नजर आएंगे. एक तरफ जहा रानी और सलमान सेट पर धमाल मचाते दिखेंगे वहीं इस मौके पर सिद्धांत सुपरस्टार सलमान खान को सामने देखकर इमोशनल होते नजर आए.
शो का ये नया प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटो रहा है. बता दें सैफ अली खान, रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म बंटी और बबली 2 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें: Sonu Sood की बहन लड़ेंगी पंजाब विधानसभा चुनाव, किसी भी पार्टी में जाने से इंकार