बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सच्चर अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा (Punjab Legislative Assembly election 2022) का चुनाव लड़ेंगी. सोनू सूद ने रविवार को पंजाब के मोगा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का ऐलान किया. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वो किस पार्टी से चुनाव मैदान में उतरेंगी. उन्होंने कहा कि वक्त आने पर इसका खुलासा कर दिया जाएगा.
इस दौरान सोनू सूद ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल या नेता के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने किसी भी पार्टी का स्टार प्रचारक बनने से भी इंकार कर दिया. हालांकि वो अपनी बहन मालविका का प्रचार करेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सोनू सूद से राजनीति में आने का सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि वे राजनीति में नहीं उतरेंगे. सोनू सूद हाल ही में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर चुके हैं. बता दें कि सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद सोनू सूद के आप में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से सोनू की मुलाकात के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया.
ये भी देखें :Vishal Dadlani ने Kangana को पढ़ाया आजादी का पाठ, बोले- उस महिला को याद दिलाएं जिसने…