दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) एक बार फिर खबरों में हैं. रिया को लेकर खबर आ रही हैं कि वो सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का हिस्सा हो सकती हैं. सोमवार को अंधेरी में एक स्टूडियो के बाहर रिया को देखे जाने के बाद ये खबर पुख्ता होती दिख रही हैं.
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या वो इस शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले सकती हैं. शो में शामिल होने का हिंट तब मिला जब वो अंधेरी के उसी स्टूडियो में पहुंची जहां शो में शामिल होने वाली कंटेस्टेट तेजस्वी प्रकाश और एक्ट्रेस दलजीत कौर को भी स्पॉट किया गया.
ये भी पढ़ें : Sooryavanshi की फोटो में IPS ने निकाली बड़ी गलती, अक्षय ने दिया ये जवाब
बिग बॉस का 15वां सीजन अगले महीने 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. ऐसे शो में कई पॉपुलर हस्तियों के शामिल होने जा रहे हैं.