Bigg Boss 15 Grand Premiere: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के धड़ाधड़ रिलीज हो रहे प्रोमो ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. अब शो के ग्रैंड प्रीमियर का प्रोमो फैंस का दिल जीत रहा है. प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan)अपनी फिल्म बीवी नं.1 के गाने 'जंगल है आधी रात है' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
वहीं शो को लेकर खबर आ रही है पॉप्युलर टीवी स्टार और होस्ट जय भानुशाली (Jay Bhanushali in Bigg Boss 15) की शो में एंट्री होने जा रही है. जय भानुशाली वैसे तो 'बिग बॉस' में पहले भी एक गेस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब वह कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेंगे. मेकर्स ने जय को इस शो के लिए रातोंरात साइन किया है.
खबरों की मानें तो शो से जुड़े सूत्र ने बताया कि, 'हम 'बिग बॉस 15' के लिए हम कुछ पॉप्युलर टीवी ऐक्टर्स की तलाश कर रहे थे.कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस के घर में एंट्री से एक दिन पहले ही जय भानुशाली के साथ डील फाइनल हुई.' बता दें की ये शो 2 अक्टूबर से टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Champions of Change Award: दीया मिर्जा को मिला अवार्ड, महाराष्ट्र गवर्नर ने दिया सम्मान