बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) को चैंपियन्स ऑफ चेंज अवॉर्ड (Champions of Change Award) से नवाजा गया है. पर्यावरण के क्षेत्र में उनके शानदार योगदान के लिए दीया को ये सम्मान दिया गया है. इसके लिए 30 सितम्बर को मुंबई में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया. जहां महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने दीया को ये अवॉर्ड दिया. दीया को यह सम्मान इंटरेक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी संस्था, भारत सरकार (Interactive Forum on Indian Economy) की ओर से साल 2020 में किए उनके काम के लिए मिला है.
बता दें कि दीया मिर्जा भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत के रूप में साल 2017 में ही चुनी गई हैं. उनका कार्यकाल बढ़ाकर इसे 2022 किया जा चुका है. दीया पर्यावरण की सुरक्षा और इससे जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का काम करती हैं.
ये भी पढ़ें : Ranveer Singh बने अमेरिकी बास्केटबॉल लीग NBA के ब्रांड एंम्बैसडर, बोले बचपन से है इस खेल से प्यार