Bigg Boss 15: 'बिग बॉस 15' में अभी तक प्रतीक सहजपाल (Prateik) छाए हुए दिख रहे हैं लेकिन इस बार उनकी क्लास लगने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल हाल ही में वीकेंड के वार का एक प्रोमो वीडियो मेकर्स ने शेयर किया है. वीडियो में प्रतीक सहजपाल और विधि पांड्या के बीच के मामले को सलमान खान (Salman Khan) ने प्रोमो में उठाया. वह प्रतीक पर भड़कते दिखते हैं.
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने गाली दी है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. प्रतीक के फैंस उनके समर्थन में उतरे तो वहीं कई लोगों ने प्रतीक की आलोचना की.
दरअसल प्रतीक की उस हरकत को लेकर बवाल मचा हुआ है जिसमें उन्होंने बाथरूम का ताला बाहर से खोला, जबकि उनकी सह-प्रतियोगी विधि पांड्या नहा रही थीं.
ये भी पढ़ें : Drugs Case: NCB ने शाहरुख खान के ड्राइवर को बुलाया, NCB दफ्तर में चल रही पूछताछ