Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान से जुड़े क्रूज़ ड्रग्स रेड केस में एक और खबर सामने आ रही है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक एनसीबी Narcotics Control Bureau (NCB) ने समन भेज कर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के ड्राइवर को बुलाया है. खबर के मुताबिक फिलहाल शाहरुख के ड्राइवर के एनसीबी कार्यालय में है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
खबरों के मुताबिक शाहरुख खान के ड्राइवर आर्यन खान को क्रूज पार्टी में शामिल होने के लिए छोड़ने गए थे. बता दें इस मामले में अभी तक खान परिवार के किसी भी सदस्य से पूछताछ नहीं की गई. वहीं आर्यन की बात करें तो ड्रग्स मामले में फिलहाल वो एनसीबी की गिरफ्त में हैं. उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है. शुक्रवार को कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, गुरुवार को ही उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था.
ये भी पढ़ें : Drugs Case में आर्यन समेत 11 लोगों को पकड़ा था, लेकिन BJP नेता के रिश्तेदार समेत 3 को छोड़ा गया: मलिक