Bigg Bosss 15: बिग बॉस का खेल शुरू होते ही शो में शुरू हो चुका है तांडव. बिग बॉस (Bigg Boss) के घर के पहले 2 हफ्ते एक दूसरे को जानने में ही बीत जाते हैं. लेकिन इस बार कंटेस्टेंट को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो किसे कितना जानते हैं. घर में एंट्री के साथ ही जहां पहले दिन प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) का उमर रियाज (Umar Riaz) के साथ झगड़ा हुआ, वहीं वो जय भानुशाली (Jay Bhanushali) से भी भिड़ गए.
मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें प्रतीक और जय के बीच खूब लड़ाई होते हुए दिखाई गई है. दरअसल बिग बॉस ने एक टास्क की घोषणा की और इसके लिए उन्होंने जंगलवासियों को घर का मैप दिया, ताकि आने वाले दिनों में उन्हें घर में रहने में आसानी हो. लेकिन प्रतीक ने उस मैप को चुराकर छिपा दिया. जिसके बाद शुरू होता है दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा. जिसका नतीजा ये होता है कि बिग बॉस का कांच का दरवाजा टूट जाता है.
ये भी पढ़ें : Space में सुनाई देगा- 'लाइट्स, कैमरा, एक्शन'... इतिहास रचने जा रहा रूस