Russia to Shoot Movie in Space: मानव इतिहास में पहली बार रूस एक ऐसा मुकाम हासिल करने जा रहा है, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. अमेरिका जैसे देशों को पीछे छोड़ रूस पहली बार स्पेस में फिल्म की शूटिंग करने जा रहा है. फिल्म का नाम 'The Challenge' है और नाम के मुताबिक इसकी शूटिंग भी टीम के लिए एक चैलेंज है. इसी के साथ रूस अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा.
चालक दल 12 दिन के मिशन के लिए सोयूज MS -19 अंतरिक्ष यान से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुआ. लॉन्चिंग को लेकर नासा ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है. अभिनेत्री यूलिया पेरसिल्ड (Yulia Peresild), निर्माता क्लिम शिपेंको (Klim Shipenko) ने अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव (Anton Shkaplerov) के साथ 5 अक्टूबर को कजाखस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से आईएसएस के लिए उड़ान भरी.
यहां फिल्म के अलग-अलग सीन फिल्माए जाएंगे. फिल्म में एक महिला डॉक्टर की कहानी दिखाई जाएगी, जो अंतरिक्ष यात्री को बचाने के लिए आईएसएस जाती है.
ये भी पढ़ें : सुजैन खान ने किया Aryan Khan का सपोर्ट, कहा- यह दुखद और गलत है क्योंकि वह अच्छा बच्चा है