गुरुवार को बिहार विधानसभा में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. दरअसल एक बीजेपी विधायक ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से हर घर में पेयजल उपलब्ध करवाने के मामले में सवाल पूछा था. जिसके जवाब में मंत्रीजी ने कहा कि मेरे जवाब से ज्यादा मेरे तेवर को समझें, सत्र समाप्त होने के बाद समीक्षा कर बचे कामों को जल्द करवा देंगे. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने तारकिशोर प्रसाद को टोकते हुए कहा कि वो अपने तेवर विभाग में दिखाएं और यहां पूछें कि सवालों के सिर्फ 25 फीसदी जवाब ही क्यों ऑनलाइन मुहैया करवाए गए हैं. गौर करने वाली बात ये है कि विधायक, मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष तीनों ही बीजेपी के नेता हैं. ऐसे में इस नोंकझोंक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. हालांकि तारिकिशोर प्रसाद ने सभी कामों के जल्द ही पूरा होने की बात कही.