बिहार में नई सरकार बनने के बाद से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में अब बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने RJD पर निशाना साधा है. यादव ने कहा कि आरजेडी के नेता लगातार नासमझी की बात कर रहे हैं. उनके यहां काफी संख्या में लोग परिवारवाद से मुक्ति चाहते हैं. खरमास तक हम चुप हैं. खरमास के बाद वो सिर्फ अपनी पार्टी बचा लें, बाकी सब ठीक है. बता दें कि पिछले दिनों रिम्स में भर्ती लालू यादव ने भी ट्वीट कर के जेडीयू के विधायकों को तोड़ने और एनडीए में टूट की बात कही थी.